ChhattisgarhRegion

गोपाल टोला खदान को पश्चिम बंगाल की जोडियाकडीलर ने 125 फीसदी अधिक बोली लगाकर किया हासिल

Share


रायपुर। छत्तीसगढ़ की एक और लौह अयस्क की खदान नीलाम हो गई है जहां गोपाल टोला खदान को पश्चिम बंगाल की जोडियाकडीलर ने 125 फीसदी अधिक बोली लगाकर हासिल की। जिससे राज्य को साढ़े 6 हजार करोड़ से अधिक की राजस्व प्राप्ति होगी। ई-नीलामी केंद्र सरकार की एजेंसी एमएमटीसी के माध्यम से की गई। नीलामी से राज्य को कुल अनुमानित 6,620 करोड़ का राजस्व प्राप्त होगा। इसमें 5,831 करोड़ राजस्व प्रीमियम के रूप में, 699 करोड़ रॉयल्टी के रूप में, 70 करोड़ जिला खनिज न्यास के लिए तथा 21 करोड़ राष्ट्रीय खनिज अन्वेषण न्यास के लिए शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर महासमुंद जिले में गोल्ड माइंस की नीलामी को एक हफ्ता और बढ़ा दी गई है।
बताया गया कि खनिज विभाग ने एक गोल्ड, और एक सिल्वर, कॉपर, बेस मेटल्स के अलावा दो लाइम स्टोन व एक आयरन ओर माइंस की नीलामी के लिए ऑफर बुलाए गए थे। केन्द्र सरकार की एजेंसी एमएमटीसी के माध्यम से नीलामी प्रक्रिया शुरू हुई। सिर्फ दो कंपनियों ने ही नीलामी में हिस्सा लिया है। इसको देखते हुए नीलामी एक हफ्ता और बढ़ा दी गई है। ताकि और कंपनियां नीलामी में हिस्सा ले सके। चयनित कंपनियों को कंपोजिट लाइसेंस दिए जाएंगे। यानी कंपनियों प्रास्पेटिंग के बाद माइनिंग लीज के लिए अनुमति होगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button