Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में स्टार्टअप आइडियाथॉन और फाउंडर्स मीटअप नवाचार और नेटवर्किंग का मंच

छत्तीसगढ़ के स्टार्टअप इकोसिस्टम को सशक्त बनाने और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 18 जनवरी 2026 को रायपुर में आइडियाथॉन फिनाले एवं फाउंडर्स मीटअप का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम स्टार्टअप फाउंडर्स, युवा उद्यमियों और छात्रों को नेटवर्किंग, ज्ञान साझा करने और सहयोग के नए अवसर तलाशने का मौका देगा। शाम 4 बजे कुर्सी कोवर्क, डूमरतराई रायपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में शार्क टैंक इंडिया में चर्चित नवप्रवर्तक और सुभाग हेल्थकेयर के को-फाउंडर सोहन साहू मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे। वे अपने स्टार्टअप सफर, फंडिंग अनुभव और हेल्थटेक सेक्टर में इनोवेशन से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर विचार साझा करेंगे।







