ChhattisgarhRegion

कर्बला तालाब में तकनीकी खामियों को देखकर भड़के मूणत, अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार

Share


रायपुर। कर्बला तालाब में चल रहे 2.44 करोड़ के सौंदर्याकरण कार्यों का पश्चिम के विधायक राजेश मूणत ने आज महापौर मीनल चौबे और आयुक्त विश्वदीप के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्य की गुणवत्ता में भारी कमी और तकनीकी खामियों को देखकर विधायक मूणत भड़क उठे । उन्होंने मौके पर मौजूद जोन आयुक्त, कार्यपालन अभियंता और अन्य तकनीकी अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर जमकर फटकार लगाई।
विधायक मूणत ने स्थल पर पाया कि बिना किसी ठोस प्लान, ले-आउट और आवश्यकता के निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विकास कार्यों के लिए लाई गई शासन की राशि अधिकारियों की अदूरदर्शिता और लापरवाही के कारण व्यर्थ की जा रही है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बच्चों के खेलने के लिए चिन्हित किड्स जोन की जगह को अनुपयुक्त पाते हुए उन्होंने कार्यपालन अभियंता और सहायक अभियंता से पूछा कि आप इसी वक्त नापकर बताइए कि इतनी कम जगह में फिसल पट्टी और खेल सामग्री कैसे लगेगी? इस प्रश्न पर तकनीकी अधिकारी निरुत्तर नजर आए। इसके साथ ही, बिना नींव के ही सेफ्टी वॉल खड़ी किए जाने पर उन्होंने तकनीकी ज्ञान पर सवाल उठाते हुए पूछा कि बिना आधार के दीवार आखिर टिकेगी कैसे? निर्माणाधीन दीवार के टूटने और सुरक्षा हेतु चौकीदार न होने पर भी उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
तालाब परिसर में मंदिर के समीप निजी बाउंड्री वॉल और अवैध निर्माण पर श्री मूणत ने तत्काल सीमांकन के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि तालाब की जमीन पर हुआ अवैध कब्जा शक्ति से हटाया जाए। जिन मामलों में न्यायालय का स्टे है, उनमें तथ्यों को सही तरीके से न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर स्टे वेकेट (निरस्त) कराने की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के अंत में कार्यों में बरती जा रही घोर लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना रवैये को देखते हुए विधायक राजेश मूणत ने आयुक्त को संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से वहां से शिफ्ट करने और अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button