Madhya Pradesh
हीरोसज्योति के साथ मारपीट पर कार्रवाई, पांच छात्र निष्कासित

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय में असम के तेजपुर निवासी छात्र हीरोसज्योति के साथ हुई मारपीट के मामले में पांच छात्रों को विश्वविद्यालय से निष्कासित कर दिया गया है। अनुशासन समिति ने मुख्य छात्रावास अधीक्षक की रिपोर्ट और सीसीटीवी रिकॉर्ड के आधार पर छात्रों अनुराग पांडे, जतिन सिंह, रजनीश त्रिपाठी, विशाल यादव और उत्कर्ष सिंह को तत्काल निष्कासित किया। मामले की जांच और कानूनी कार्रवाई के लिए विश्वविद्यालय ने स्थानीय पुलिस को पत्र भेजा। विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि छात्रों पर नियमानुसार उचित कार्रवाई की गई है।







