हाथी के अचानक आने से धान केंद्र में मचा हड़कंप, वीडियो वायरल

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के एक धान खरीदी केंद्र में अचानक एक हाथी आ गया, जिससे कर्मचारियों और ग्रामीणों में दहशत फैल गई। हाथी जंगल से निकलकर केंद्र में रखे धान को खाने के लिए घुसा, लेकिन कर्मचारियों ने मिलकर उसे खदेड़ दिया। राहत की बात यह रही कि हाथी ने किसी पर हमला नहीं किया। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब हाथी धान केंद्र में घुसा हो, और इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें कर्मचारी हाथी को धान बचाने के लिए भगाने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं। सूचना मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद हाथी को जंगल की ओर भेजा गया। फिलहाल स्थिति सामान्य है, लेकिन क्षेत्र में हाथियों की लगातार आवाजाही से ग्रामीणों और कर्मचारियों में चिंता बनी हुई है।







