Madhya Pradesh
जिला जेल में लापरवाही, तीन विचाराधीन कैदी फरार होने से मचा हड़कंप

मध्यप्रदेश के सिवनी जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां जिला जेल से तीन विचाराधीन कैदी फरार हो गए हैं। यह घटना पॉक्सो एक्ट के तहत बंद तीन कैदियों की है, जिनमें दो लखनवाड़ा थाना क्षेत्र और एक गोंदिया जिले का निवासी बताया जा रहा है। फरारी की जानकारी मिलने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। पुलिस ने फरार कैदियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी हैं। इस घटना ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। समाचार के लिखे जाने तक फरार कैदियों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है और खोज जारी है।







