Madhya Pradesh
विधायकों के नए आवास में स्विमिंग पूल, जिम और रेस्टोरेंट की योजना तैयार

मध्यप्रदेश में अरेरा हिल्स में विधायकों के लिए नए आवास निर्माण का तीसरा चरण शुरू होने जा रहा है। इस परियोजना की कुल लागत 15.38 करोड़ रुपये है और इसमें स्विमिंग पूल, जिम और रेस्टोरेंट जैसी आधुनिक सुविधाएं शामिल होंगी। नए आवास परिसर में कुल 300 विधायकों के लिए आवास बनाए जाएंगे, जिसमें पहले चरण में 102 और दूसरे चरण में 198 आवास होंगे। छह मंजिल वाले आठ टॉवर बनाए जाएंगे। स्पीकर, डिप्टी स्पीकर, नेता प्रतिपक्ष और विधानसभा के प्रमुख सचिव के लिए विशेष बंगले प्रस्तावित हैं, जिनकी लागत क्रमशः 4.76 करोड़, 4.24 करोड़ और 4.09 करोड़ रुपये है। पहले चरण का निर्माण विधायक विश्रामगृह के पास शुरू हो गया है, और विधानसभा स्तर पर परियोजना की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।







