प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना से सुरक्षित मातृत्व और बेहतर पोषण को मिल रहा संबल

रायपुर। गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य और पोषण को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना राज्य में सुरक्षित मातृत्व की दिशा में एक सशक्त पहल के रूप में सामने आ रही है। योजना के अंतर्गत गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, जिससे वे पौष्टिक आहार, आवश्यक स्वास्थ्य जांच और देखभाल सुनिश्चित कर सकें।

कबीरधाम जिले के वार्ड क्रमांक 07 की निवासी श्रीमती संजू तिवारी तथा बेमेतरा जिले के बेरलाकला गांव की श्रीमती मुकेश्वरी साहू इस योजना से लाभान्वित महिलाओं में शामिल हैं। श्रीमती संजू तिवारी को पहले बच्चे के जन्म पर तीन किश्तों में 5 हजार रुपये तथा दूसरी संतान बालिका होने पर 6 हजार रुपये की अतिरिक्त सहायता प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि इस राशि का उपयोग दूध, फल, पौष्टिक भोजन एवं स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं पर किया गया, जिससे गर्भावस्था के दौरान उन्हें काफी लाभ मिला।
वहीं बेमेतरा जिले की श्रीमती मुकेश्वरी साहू, जो एक साधारण कृषक परिवार से हैं, को प्रथम गर्भावस्था के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन के माध्यम से योजना की जानकारी मिली। पात्रता के आधार पर उन्हें समय पर किश्तों में 5 हजार रुपये की सहायता राशि प्राप्त हुई, जिससे उन्होंने पौष्टिक आहार एवं चिकित्सीय जांच कराई। आज वे एवं उनका शिशु पूर्णत: स्वस्थ हैं।
लाभार्थी महिलाओं ने प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना को गर्भवती महिलाओं के लिए आर्थिक संबल, आत्मविश्वास और मानसिक शांति प्रदान करने वाली योजना बताया है। यह योजना न केवल मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सुदृढ़ कर रही है, बल्कि सुरक्षित मातृत्व और बालिका जन्म को भी प्रोत्साहित कर रही है।







