Madhya Pradesh
पुलिस की बड़ी कामयाबी ईरानी गैंग का सदस्य रूपेश आहिर गिरफ्तार

भोपाल पुलिस ने कुख्यात ईरानी गैंग के सदस्य रूपेश आहिर को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से शहर और आसपास के जिलों में बाइक चोरी और मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं में शामिल था। हबीबगंज थाना क्षेत्र में हुई कार्रवाई में पुलिस ने रूपेश के पास से 10 चोरी के दोपहिया वाहन बरामद किए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 8.5 लाख रुपये है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद हबीबगंज, टीटी नगर, बागसेवनिया, विदिशा और सागर जिलों की कुल 10 चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ। पुलिस ने बताया कि यह सफलता सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से मिली। पूछताछ जारी है और अन्य गैंग सदस्यों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि ईरानी गैंग के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ताकि शहर में चोरी और स्नैचिंग की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।







