Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में युवाओं को मिले नए अवसर, सीएम ने किया प्रोत्साहित

Share

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने युवा रत्न पुरस्कार प्राप्त युवाओं से मुलाकात की और उन्हें शिक्षा, कौशल और रोजगार के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने का भरोसा दिया। इस अवसर पर युवाओं ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि यह पहली बार है जब छत्तीसगढ़ में युवाओं को प्राथमिकता दी गई है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि शिक्षा केवल नौकरी पाने का माध्यम नहीं, बल्कि सफल इंसान बनने के लिए जरूरी है। उन्होंने बताया कि सरकार ने ग्रामीण बच्चों के लिए कोचिंग और नालंदा परिसरों जैसी व्यवस्थाएं बनाई हैं, जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं में भागीदारी बढ़े। इसके अलावा, नई उद्योग नीति के तहत एससी-एसटी, महिला, आत्मसमर्पित नक्सली और अग्निवीर सेवानिवृत्त युवाओं के लिए कई प्रावधान किए गए हैं। इस मुलाकात में रायगढ़ के पीयूष जायसवाल और कांकेर की शिल्पा साहू जैसी युवा रत्नों ने अपने अनुभव साझा किए, जिन्होंने विज्ञान, लेखन और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में योगदान दिया है। मुख्यमंत्री ने युवाओं को उनके क्षेत्रों में आगे बढ़ने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रोत्साहित किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button