छत्तीसगढ़ कांग्रेस में 307 ब्लॉक अध्यक्षों की नई नियुक्ति

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने लंबे समय के बाद एक बड़ा organizational कदम उठाते हुए 307 ब्लॉक अध्यक्षों की एक साथ नियुक्ति कर दी है। यह फैसला पार्टी के भीतर ढीली पड़ती संगठनात्मक स्थिति को मजबूत करने और基层 स्तर पर राजनीतिक सक्रियता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है। एआईसीसी ने वरिष्ठ नेताओं के साथ विस्तृत चर्चा के बाद यह आदेश जारी किया है, ताकि पार्टी के ब्लॉक स्तर पर नेतृत्व को सुदृढ़ किया जा सके और आगामी चुनावी रणनीतियों को प्रभावी रूप से लागू किया जा सके। नियुक्तियों की सूची में कई पुराने और अनुभवी नेताओं का नाम शामिल है, जो पहले भी पार्टी में ब्लॉक अध्यक्ष रह चुके हैं, वहीं अधिकतर ब्लॉकों में नए और युवा चेहरों को जिम्मेदारी दी गई है। इससे यह संकेत मिलता है कि कांग्रेस पार्टी न केवल पुराने अनुभव को महत्व दे रही है बल्कि नए नेतृत्व को मौका देकर संगठन में नई ऊर्जा और दृष्टिकोण भी ला रही है। पार्टी के अंदर यह फैसला संगठनात्मक सुधार, रणनीतिक संतुलन और基层 नेतृत्व को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।







