Madhya Pradesh

मकर संक्रांति पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने भाईचारे और एकता का संदेश फैलाया

Share

भोपाल में मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर भोपाल मध्य विधानसभा के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने अपने समर्थकों और आम जनता के साथ पतंग उड़ाई और तिल-गुड़ के लड्डू वितरित किए। पतंगों पर लिखा संदेश “मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना” सामाजिक सद्भाव और भाईचारे को बढ़ावा देने वाला था। विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि देश हमेशा से अपने धर्म और त्योहारों को मिलकर मनाता आया है और हमें एकता और प्रेम का संदेश फैलाना चाहिए। इस कार्यक्रम में कांग्रेस समर्थकों ने आम जनता के बीच पतंग वितरण कर त्योहार का आनंद सभी के साथ साझा किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button