Madhya Pradesh
भाजपा में गुटबाजी, दोनों नेताओं को भोपाल बुलाकर दिया चेतावनी

मध्य प्रदेश की राजनीति में छिंदवाड़ा से बड़ी खबर सामने आई है, जहां भाजपा में आंतरिक गुटबाजी चरम पर पहुँच गई है। लोकसभा सांसद विवेक ‘बंटी’ साहू और जिला अध्यक्ष शेषराव यादव के बीच चल रही खींचतान को लेकर प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने दोनों नेताओं को भोपाल स्थित पार्टी कार्यालय में तलब किया। बैठक में दोनों नेताओं को पार्टी हित में मतभेद भुलाकर एकजुट काम करने का निर्देश दिया गया और संगठनात्मक विवाद तुरंत खत्म करने की चेतावनी दी गई। भाजपा सूत्रों के अनुसार, बैठक सकारात्मक रही और दोनों नेताओं ने पार्टी के निर्देश मानने का आश्वासन दिया।







