Madhya Pradesh
बरैया ने आदिवासियों और SC/ST प्रतिनिधित्व पर दिए विवादित बयान

कांग्रेस के विधायक फूल सिंह बरैया ने भोपाल में कांग्रेस की ‘डिक्लेरेशन-2’ ड्राफ्टिंग कमेटी की बैठक के दौरान SC/ST विधायकों और सांसदों की स्थिति की तुलना ‘कुत्ते’ से कर विवादित बयान दिया। उन्होंने जॉइंट इलेक्टोरल सिस्टम को SC/ST समुदाय की समस्या का कारण बताया और सेपरेट इलेक्टोरल की मांग दोहराई, ताकि बाबा साहब अंबेडकर का सपना पूरा हो सके। इसके अलावा बरैया ने आदिवासियों पर भी टिप्पणी की, कहा कि उन्हें हिंदू न बनने दें और सरना धर्म अपनाने पर जोर दिया, क्योंकि यह उनकी मुक्ति का मार्ग है। उन्होंने आदिवासियों को ‘सिविलाइज’ न मानने और जंगल कटने से उनका ज्ञान प्रभावित होने की बात भी कही। इस दौरान मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और अन्य नेता मौजूद थे।







