Madhya Pradesh
तेज रफ्तार के चलते भोपाल-इंदौर हाईवे पर बड़ा एक्सीडेंट, कई वाहन क्षतिग्रस्त

भोपाल-इंदौर हाईवे पर भौरी जोड़ के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन से चार कारें आपस में जोरदार टक्कर मार गईं। इस चेन रिएक्शन भिड़ंत में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के कारण कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और हाईवे पर ट्रैफिक कुछ देर के लिए पूरी तरह ठप हो गया, जिससे लंबा जाम लग गया। पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट कर स्थिति को नियंत्रित किया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार या लेन बदलने की कोशिश हादसे की वजह हो सकती है, जबकि पुलिस एक्सीडेंट के सटीक कारण की जांच कर रही है।







