Chhattisgarh
भटगांव बस स्टैंड में आग लगने से बसों में तबाही, शरारती तत्वों पर शक

रायपुर के भटगांव स्थित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) में मंगलवार देर रात एक अप्रिय घटना हुई, जिसमें बस स्टैंड की पार्किंग में खड़ी 5 बसें आग लगने से जलकर खाक हो गईं। घटना की सूचना मिलने पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, हालांकि तब तक बसें पूरी तरह नष्ट हो चुकी थीं। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन शरारती तत्वों द्वारा आग लगाने की आशंका जताई जा रही है। घटना के दौरान मौजूद लोगों ने आग का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।







