Chhattisgarh

अमलीडीह–बोरियाखुर्द में अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई, रास्ते किए गए बंद

Share

शहर में चल रही अवैध प्लाटिंग के खिलाफ नगर निगम लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है और इसी क्रम में मंगलवार को नगर निगम जोन–10 के नगर निवेश विभाग की टीम ने अमलीडीह और बोरियाखुर्द क्षेत्र में त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब 7 एकड़ निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। अज्ञात व्यक्तियों द्वारा नियमों की अनदेखी कर बनाई गई अवैध सड़कों और रास्तों को जेसीबी मशीन की मदद से पूरी तरह काटकर नष्ट कर दिया गया तथा आवाजाही के सभी मार्ग बंद कर दिए गए, ताकि अवैध गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके। नगर निवेश विभाग ने रायपुर तहसीलदार को पत्र लिखकर संबंधित भूमि के स्वामित्व और दस्तावेजों की जानकारी मांगी है, जिसके आधार पर अवैध प्लाटिंग में शामिल लोगों के खिलाफ शासन के अधिनियमों के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई और नामजद एफआईआर दर्ज की जाएगी। जोन कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि शहर में अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध नगर निगम की यह कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button