ChhattisgarhCrimeRegion

सौम्या चौरसिया को हाईकोर्ट से राहत नहीं, अग्रिम जमानत याचिका खारिज

Share


बिलासपुर। बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने आरोपी सौम्या चौरसिया की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद यह फैसला सुनाया। सुनवाई के दौरान सौम्या चौरसिया की ओर से गिरफ्तारी से राहत देने की मांग की गई थी। वहीं, एसीबी – ईओडब्ल्यू ने याचिका का कड़ा विरोध किया। अदालत ने उपलब्ध तथ्यों और दलीलों पर विचार करते हुए अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया।
बताया गया कि 16 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय ने सौम्या चौरसिया को पूछताछ के लिए तलब किया था। उसी दिन शाम को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। अब बुधवार को उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले में ईडी ने एसीबी में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें दो हजार करोड़ रुपये से अधिक के शराब घोटाले का उल्लेख किया गया है। जांच एजेंसी का दावा है कि तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में आइएएस अधिकारी अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के एमडी एपी त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के कथित सिंडिकेट के जरिए इस घोटाले को अंजाम दिया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button