ChhattisgarhRegion

पुरानी पेंशन देने की मांग को लेकर शिक्षक कल्याण संघ ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

Share


रायपुर। प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ के प्रान्तीय प्रतिनिधि मंडल ने 12 जनवरी को देर रात्रि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से उनके निवास में सौजन्य मुलाकात कर अपनी एक सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा । संघ ने 1998-99 एलबी संवर्ग के शिक्षकों को देय तिथि से सकल लाभ देते हुए पुरानी पेंशन योजना का लाभ प्रदान करने की मांग रखी।
प्रांतीय अध्यक्ष राजकिशोर तिवारी ने बताया कि 1998-99 एलबी संवर्ग के शिक्षक शिक्षा जगत की रीढ़ रहे हैं । जीवन भर सेवा देने के बाद जब उन्हें सम्मानजनक पेंशन और आर्थिक सुरक्षा नहीं मिलती, तो यह अत्यंत पीड़ादायक है। वर्तमान में सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों को जो अल्प राशि मिल रही है, उससे उनका जीवन यापन संभव नहीं है। हमने मुख्यमंत्री के समक्ष यह मांग पूरी संवेदनशीलता के साथ रखी है कि देय तिथि से सकल लाभ सहित पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए, ताकि शिक्षकों को बुढ़ापे में सम्मान और सुरक्षा मिल सके। हमें विश्वास है कि मुख्यमंत्री इस न्यायोचित मांग पर सकारात्मक निर्णय लेकर हजारों शिक्षक परिवारों को राहत प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से प्रांतीय अध्यक्ष राजकिशोर तिवारी, प्रांतीय महासचिव डेंसनाथ पांडे, प्रांतीय सचिव नवीन चंद्राकर, विश्वनाथ प्रधान, यदुवेंद्र प्रताप कुशवाह, तुलसी राम साहू, हितेंद्र बघेल, धनेद्र तिवारी, गुलाब देवांगन, युजवेंद्र कुशवाहा, अनिल ढीढी, खेदुराम चंद्राकर, शिवनारायण तिवारी, पीतांबर बंजारा, अरविंद द्विवेदी, भुनेश्वर साहू, भरत कन्नौजे, भुवन कन्नौजे, डेगमन राजवाड़े सहित प्रदेशभर से आए प्रांतीय एवं जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button