ChhattisgarhRegionSports

मि इंडिया बॉडी बिल्डिंग में अभय शुक्ला को गोल्ड मेडल

Share


रायपुर। 11 एवं 12 जनवरी को आयोजित मि इंडिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में छग के बॉडी बिल्डरों ने भाग लिया। बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन छग के महासचिव मानिक ताम्रकार ने बताया कि यह प्रतियोगिता इंदौर हुई जिसमें देशभर के 250 बॉडी बिल्डरों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में छग के बॉडी बिल्डरों में 60 किलो वजन वर्ग में रायपुर के मुकेश कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया और 5000 नगद कैश इनाम जीता। उसी प्रकार 85 किलो वजन वर्ग में राजनांदगांव के अभय शुक्ला ने गोल्ड मेडल के साथ 10000 नगद ईनाम के साथ अपने ग्रुप में कब्जा जमाया। खरोरा के शैलेन्द्र देवांगन ने मेन्स फिजिक में ब्रॉन्ज मेडल लिया। प्रतियोगिता का संचालन मोहन सिंह राठौर ने किया।
इस अवसर पर छग बॉडी बिल्डिंग के आजीवन अध्यक्ष शिव मोहन शुक्ला, छग बॉडी बिल्डिंग के अध्यक्ष दुर्गेश साहू, रायपुर बॉडी बिल्डिंग के अध्यक्ष हरिवल्लभ अग्रवाल, हेमंत परमाले, कुंदन सिंह ठाकुर, गौरव सेन, शशी साहू, पोषण बांधे, खिलेश्वर वर्मा ने विजयी बॉडी बिल्डर की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button