ChhattisgarhRegion

राष्ट्रीय युवा दिवस पर विवेकानंद केंद्र द्वारा विभिन्न कार्यक्रम संपन्न

Share


रायपुर। विवेकानन्द केंद्र कन्याकुमारी शाखा-रायपुर के द्वारा तीन विभिन्न स्थानों बूढ़ा तालाब रायपुर, रामकृष्ण इंस्टीट्यूट महादेव घाट रायपुरा, गवर्मेंट आईटीआई माना रायपुर में विवेकानंद जी की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर एक्य मंत्र का स्त्रोत किया गया।
माना आईटीआई रायपुर में 150 छात्रों की उपस्थिति में श्री पूर्णानंद साहू एवं शाखा कार्यकर्ता ऋतु मणिदत्ता ,बसंत साहू ,नंदा साहू एवं आशीष दुबे के द्वारा स्वामी विवेकानंद के जीवन, विचारों एवं उनके ओजस्वी सिद्धांतों पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने स्वामी जी द्वारा युवाओं को दिए गए आत्मविश्वास, अनुशासन और कर्मयोग के संदेश को साझा करते हुए उन्हें राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया। स्वामी विवेकानंद के विचारों के माध्यम से युवाओं में सकारात्मक सोच एवं जागरूकता का संचार किया गया। रामकृष्ण इंस्टीट्यूट रायपुरा में 200 छात्रों की उपस्थिति में डायरेक्टर – श्री राजेंद्र चौबे, प्रिंसिपल – सुश्री सुरमणि जी के द्वारा विवेकानंद जी के विचारों को साझा किया तथा श्री चेतन तारवानी जी के द्वारा युवाओं को स्वामी जी के आदर्श वाक्य उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए के अर्थ को समझाते हुए स्वयं मध्यम वर्गीय परिवार से होते हुए बर्प ठेले में ग्लास धोने से लेकर चार्टर्ड एकाउंटेंड बनने तक का सफर स्वामी जी के आदर्शों पर चल कर कैसे तय किया गया इसे समझाया गया।
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी एक आध्यात्म-प्रेरित राष्ट्रसेवी संगठन है, जिसकी स्थापना वर्ष 1972 में श्री एकनाथ रानाडे जी द्वारा कन्याकुमारी में की गई थी। यह संस्था स्वामी विवेकानंद के विचारों और संदेशों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से कार्य कर रही है। केंद्र द्वारा देश के विभिन्न भागों में युवाओं के चरित्र निर्माण, सांस्कृतिक पुनर्जागरण, शिक्षा, योग, स्वास्थ्य, ग्राम विकास एवं सामाजिक सेवा से जुड़े अनेक कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं। राष्ट्र निर्माण में दिए गए इसके उल्लेखनीय योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा इसे वर्ष 2015 में गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button