Chhattisgarh
मरवाही पुलिस ने जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई, 11 गिरफ्तार और 4.52 लाख जब्त

मरवाही पुलिस ने जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई की है। थाना मरवाही और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने जुआ खेलते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से लगभग 4,52,500 रुपए नगद, 6 मोटर साइकिल और 11 मोबाइल जब्त किए गए। जुआरियों के खिलाफ धारा 03(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम, 2022 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दानी कुंडी और आसपास के क्षेत्रों में दबिश देकर यह कार्रवाई की।







