कॉलेज छात्रा प्रिया मेहरा हत्याकांड का मुख्य आरोपी तुषार गिरफ्तार

भोपाल में कॉलेज छात्रा प्रिया मेहरा हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गई है। पुलिस ने मुख्य आरोपी तुषार को गिरफ्तार कर लिया है। तुषार भोपाल के बाहर फरार था, लेकिन ट्रेन से लौटते समय पुलिस ने उसे दबोच लिया। जानकारी के अनुसार, यह मामला चुनाभट्टी थाना क्षेत्र का है, जहां प्रिया की घर की छत से फेंककर हत्या की गई थी। आरोपी ने पहले युवती के साथ मारपीट की और फिर उसे नीचे फेंक दिया। शुरुआत में इसे हादसा बताया जा रहा था, लेकिन जांच में हत्या की पुष्टि हुई। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को पकड़कर आईपीसी की धारा 302 सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। प्रिया के परिजनों ने पहले ही हत्या का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया था। पूछताछ में मौत से जुड़े और भी खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है, और यह मामला युवतियों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करता है।







