Chhattisgarh

बस्तर के विकास पर CM साय ने की अहम बैठक

Share

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बस्तर अंचल के समग्र विकास को लेकर एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में बस्तर क्षेत्र में शांति, सुशासन और तेज विकास को लेकर शासन की प्राथमिकताओं पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्यधारा से बस्तर को जोड़ने के लिए सड़क, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा और संचार जैसी मूलभूत सुविधाओं के तेजी से विस्तार पर मंथन किया गया। बैठक में क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं की प्रगति, सुरक्षा, रोजगार, कौशल विकास, पर्यटन और स्थानीय आजीविका को बढ़ावा देने के उपायों पर भी विचार किया गया। मुख्यमंत्री ने समन्वित प्रयासों से बस्तर के विकास को नई दिशा देने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस बैठक में मुख्य सचिव विकास शील, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने सीएम को बस्तर के विकास से जुड़े प्रस्तावों तथा आगामी कार्ययोजनाओं की जानकारी दी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button