Madhya Pradesh
दतिया में दिनदहाड़े गोलीकांड: बाइक सवारों ने युवक की हत्या, शहर में दहशत

मध्यप्रदेश के दतिया में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने युवक रामपाल को गोली मारकर हत्या कर दी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक अपने रिश्तेदार के साथ घर जा रहा था, तभी पीछे से बदमाशों ने गोलियां बरसाईं। घायल रामपाल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। यह एक दिन के अंतराल में शहर में दूसरी हत्या की वारदात है, जिससे शहर में दहशत का माहौल बन गया है। समाचार लिखे जाने तक हत्यारे पुलिस की पकड़ से बाहर थे और उनकी तलाश जारी है।







