Madhya Pradesh

निगम मंडल नियुक्तियों पर इमरती देवी का बयान, हाईकमान पर छोड़ने की बात कही

Share

कट्टर सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री इमरती देवी ने निगम मंडल प्राधिकरण में नियुक्तियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें मौका मिलता है तो वह जनता की सेवा करने के लिए तैयार हैं। हालांकि सवाल किया गया कि क्या प्रदेश हाईकमान उनसे संपर्क में है, तो वह असहज नजर आईं। इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने हाल ही में कहा था कि निगम मंडल की नियुक्तियां जल्द कर दी जाएंगी, जिससे नेताओं में कवायद शुरू हो गई है। पूर्व मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि नियुक्तियों का फैसला हाईकमान का काम है। वहीं कांग्रेस ने नियुक्तियां न होने की वजह BJP में गुटबाजी को बताया और कहा कि इससे व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button