Chhattisgarh
कांकेर पखांजूर में भीषण बाइक टक्कर, दो भाइयों की मौत, तीसरा गंभीर

कांकेर जिले के पखांजूर में मंगलवार सुबह तेज रफ्तार ने कहर बरपाया। पीवी–9 मार्ग पर दो मोटरसाइकिलों के बीच आमने–सामने भीषण टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल पखांजूर अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान दो सगे भाइयों की मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बाइक पर एक युवक सवार था और दूसरी पर दो भाई जा रहे थे, जो तेज रफ्तार के कारण आमने–सामने टकरा गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिलों को जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है। हादसे से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।







