Madhya Pradesh

नगरीय विकास विभाग ने भ्रष्टाचार रोकने के लिए वेतन वृद्धि पर लगाई रोक

Share

मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना के तहत नगर परिषद सोनकच्छ में पाइपलाइन बिछाने के कार्य में अनियमितता और भ्रष्टाचार की शिकायत सही पाए जाने पर नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने कड़ा कदम उठाया है। आयुक्त संकेत भोंडवे ने 3 उपयंत्रियों सहित कुल 6 अधिकारियों और कर्मचारियों की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए हैं। उपयंत्री शिवानी गर्ग और ओमप्रकाश द्विवेदी की तीन-तीन वेतन वृद्धि रोकी गई है, जबकि उपयंत्री शशांक शाह की दो वेतन वृद्धि रोकी गई है। आयुक्त ने कहा कि यह कृत्य घोर लापरवाही और सरकारी जिम्मेदारियों के प्रति गंभीर उपेक्षा दर्शाता है। विभाग ने साफ किया है कि भविष्य में ऐसी अनियमितताओं पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी और जांच पूरी होने के बाद आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह कदम योजना की पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button