Madhya Pradesh
आज CM मोहन यादव की अध्यक्षता में अहम बैठक, विकास और इनोवेशन पर चर्चा

मध्य प्रदेश की मोहन सरकार आज एक और अहम कदम उठाने जा रही है, जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे मंत्रालय भवन में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक होगी। इस बैठक में सिंचाई परियोजनाओं को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं, जिससे प्रदेश की सिंचाई क्षमता बढ़ेगी और किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। इसके साथ ही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग से जुड़ा एक अहम प्रस्ताव भी कैबिनेट में रखा जा सकता है, जिसका उद्देश्य राज्य में स्टार्टअप, इनोवेशन और टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देना है। इसके अलावा विकास योजनाओं, ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर और किसान कल्याण से जुड़े अन्य प्रस्तावों पर भी चर्चा और मंजूरी की संभावना जताई जा रही है।







