बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के यादव समाज को किया निराश : रमेश यदु
प्रदेश के ११ लोकसभा सीटों में यादव समाज को एक भी टिकट नहीं दिए जाने पर सर्व यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने कहा के भाजपा द्वारा लगातार यादव समाज की भावनाओं का कुठाराघात किया गया, उपेक्षा की गई जिससे छत्तीसगढ़ के यादवों में भाजपा के प्रति काफी रोष व्याप्त है। ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व ही यादव समाज ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी और छत्तीसगढ़ प्रदेश के पदाधिकारियों को पत्र के माध्यम से और प्रत्यक्ष मिल कर लोकसभा में यादव समाज से एक टिकिट देने की मांग दोहराई थी। जिसे मानते हुए भाजपा ने यादव समाज एक टिकिट देने का आश्वासन भी दी थी।
रमेश यटु ने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं द्वारा यादव समाज की उपेक्षा जानबूझ कर किया जा रहा है जिससे यादव समाज में आक्रोश है। श्री यदु ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश बॉडी में एक भी यादवों को पदाधिकारी नही बनाना यहां तक कि जिला स्तर में भी प्रमुख पदों पर एक भी यादवों को पदाधिकारी नही बनाया जाना ये साबित होता है कि भाजपा द्वारा जानबूझ यादव समाज की उपेक्षा की जा रही है। विधानसभा चुनाव में भी समाज ने ५ सीट मांगी थी जिसे नजर अंदाज किया गया और जिसे दिया गया भी उसे हराने में भाजपा के आला पदाधिकारी लगे रहे।
श्री यदु ने कहा कि प्रदेश में लगभग ३५ लाख यादव समाज के लोग निवासरत है एवं शासन द्वारा जारी क्वांटिफायबल डाटा में भी पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या प्रदेश में यादव समाज का दूसरा स्थान है, फिर भी लोकसभा में टिकट नहीं दिया गया है, विधानसभा चुनाव में यादव समाज भाजपा का समर्थन करते हुए सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, विशेष कर सरगुजा, बिलासपुर संभाग सहित अन्य सभी विधानसभा पर भाजपा का समर्थन किया था।
रमेश यदु ने बताया कि इन सभी बिंदुओं को लेकर ६ मार्च को देवभोग में सभी समाज प्रमुखो की आवश्यक बैठक रखी गई है जिसमें यह निर्णय लिया जाएगा कि यादव समाज की छत्तीसगढ़ भाजपा द्वारा की गई उपेक्षा पर आगे किन स्तर पर लोकसभा चुनाव में अपनी भूमिका तय की जाए ?