Madhya Pradesh
खाद संकट से नाराज़ किसान सड़क पर उतरे, पन्ना में NH-39 पर चक्काजाम

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में खाद की भारी किल्लत से परेशान किसानों का आक्रोश सोमवार को फूट पड़ा। देवेंद्र नगर क्षेत्र के हजारों किसानों ने नेशनल हाईवे-39 (पन्ना-सतना मार्ग) पर ट्रैक्टर-ट्रॉलियां खड़ी कर चक्काजाम कर दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। प्रदर्शन के दौरान किसानों और पुलिस के बीच तीखी झड़प और झूमाझटकी हुई, वहीं सरकार विरोधी नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। चक्काजाम के कारण सड़क के दोनों ओर करीब दो किलोमीटर लंबी वाहन कतारें लग गईं और भीषण गर्मी में राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालात बिगड़ते देख तहसीलदार ज्योति सिंह राजपूत मौके पर पहुंचीं और खाद की तत्काल उपलब्धता का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम हटाया गया, लेकिन किसानों ने हर साल बुवाई के समय खाद संकट दोहराए जाने पर गहरी नाराजगी जताई।







