ChhattisgarhRegion

अश्लील डांस मामले में हटाए गए एसडीएम मरकाम

Share


गरियाबंद। कलेक्टर जिला गरियाबंद बी.एस. उईके ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मैनपुर तुलसीदास मरकाम को शासकीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही एवं प्रशासनिक अनुशासन के उल्लंघन के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उन्हें आगामी आदेश तक जिला कार्यालय गरियाबंद में संलग्न किया गया है। साथ ही अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) देवभोग राम सिंह सोरी को अपने वर्तमान दायित्वों के अतिरिक्त मैनपुर अनुविभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार तहसील देवभोग अंतर्गत ग्राम उरमाल स्थित शासकीय भूमि (खसरा नंबर 418/5, रकबा 0.2400 हेक्टेयर, हाई स्कूल के नाम पर दर्ज भूमि) पर 5 जनवरी 2026 से 10 जनवरी 2026 तक अपेरा नृत्य, नाटक एवं संगीत कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति एसडीएम मैनपुर द्वारा प्रदान की गई थी। आदेश में उल्लेख है कि अनुमति स्थानीय पुलिस थाना से प्रतिवेदन प्राप्त किए बिना दी गई।
कलेक्टर द्वारा जारी कारण बताओ पत्र में कहा गया है कि उक्त अवधि के दौरान कार्यक्रमों पर प्रभावी पर्यवेक्षण एवं नियंत्रणात्मक कार्रवाई नहीं की गई, जबकि संबंधित अधिकारी कार्यपालिक दंडाधिकारी के दायित्वों से भी आबद्ध हैं। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि कार्यक्रम से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया।
कलेक्टर ने इसे प्रशासनिक मर्यादा, लोक व्यवस्था और शासकीय प्रतिष्ठा से जुड़ा विषय बताते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के संभावित उल्लंघन के रूप में उल्लेख किया है। एसडीएम को 24 घंटे के भीतर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। संतोषजनक उत्तर न मिलने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। इसी क्रम में तहसीलदार अमलीपदर एवं थाना प्रभारी देवभोग को संयुक्त जांच कर 24 घंटे के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। यह जांच 5 से 9 जनवरी 2026 के बीच आयोजित कार्यक्रम से संबंधित है।
प्रशासनिक व्यवस्था के तहत कलेक्टर द्वारा एसडीएम तुलसीदास मरकाम को आगामी आदेश तक जिला कार्यालय गरियाबंद में संलग्न किया गया है। साथ ही अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) देवभोग राम सिंह सोरी को अपने वर्तमान दायित्वों के अतिरिक्त मैनपुर अनुविभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उधर, सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो के आधार पर देवभोग पुलिस द्वारा आयोजन से जुड़े चार युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने कार्यक्रम को एक दिन पूर्व बंद कराते हुए टेंट हटवाने की कार्रवाई की। प्रशासनिक कार्रवाई के तहत दो पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रकरण की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई स्पष्टीकरण एवं जांच प्रतिवेदन के आधार पर की जाएगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button