Madhya Pradesh
रेलवे लाइन पर हादसा सिंगरौली के ग्रामीणों में आक्रोश

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में देर रात चारगोड़ा गांव के पास NTPC बिजपुर रेल लाइन पर एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कई घंटों तक रेलवे लाइन पर हंगामा किया, जिससे निजी कोयला ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह प्रभावित रहा। ग्रामीणों का आरोप है कि इस रेलवे लाइन पर कोई क्रॉसिंग नहीं होने के कारण रोजाना ऐसी जानलेवा घटनाएं होती रहती हैं।
घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्काल रेलवे क्रॉसिंग के निर्माण और सुरक्षा इंतजामों को मजबूत करने की मांग की। कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित करने में जुटी रही। मृतक की पहचान की जा रही है और प्रशासन ने मामले की गहन जांच करने का आश्वासन दिया है।







