Madhya Pradesh
इंदौर में गोशाला हादसा कांग्रेस ने CM मोहन यादव से कार्रवाई की मांग की

इंदौर में गोवंश संरक्षण को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है, जहां रेशम केंद्र स्थित गौशाला में लगभग 20 गायों की मौत हो गई। कांग्रेस ने इसे भूख और लापरवाही का नतीजा बताया और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को ईमेल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई। कांग्रेस नेताओं ने मृत गायों का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें गायों के शव जमीन पर पड़े और उनकी हालत दयनीय दिखाई दे रही है। कांग्रेस का आरोप है कि गायों को पर्याप्त चारा-पानी नहीं मिला, जिससे उनकी मौत हुई, और इसे सरकार की गोवंश संरक्षण नीति की असफलता बताया। ईमेल में तत्काल जांच, जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई और गौशाला की व्यवस्था सुधारने की मांग की गई है।







