ब्राह्मवीर सिंह का नया उपन्यास ‘प्रत्याघात’ विश्व पुस्तक मेले-2026 में हुआ लोकार्पित

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विश्व पुस्तक मेले-2026 के अवसर पर सुप्रसिद्ध लेखिका चित्रा मुद्गल ने उपन्यास ‘प्रत्याघात’ का विमोचन किया। यह उपन्यास हिंदी के वरिष्ठ पत्रकार और लेखक ब्रह्मवीर सिंह द्वारा रचित है और उनकी पहली कृति ‘बुत मरते नहीं’ का अगला भाग प्रस्तुत करता है। लोकार्पण समारोह में प्रसिद्ध कवि पद्मश्री डॉ. सुनील जोगी, लेखक-कवि एवं दैनिक हिंदुस्तान के प्रबंध संपादक प्रताप सोमवंशी और हरिभूमि समाचारपत्र समूह के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी भी उपस्थित रहे। ब्रह्मवीर सिंह ने बताया कि ‘प्रत्याघात’ उन सभी पात्रों की कहानी है जो असत्य और अन्याय के सामने टूट गए लेकिन मिटे नहीं। उपन्यास न्याय की प्रतीक है और पाठकों को उन अधूरे सवालों के जवाब देता है, जो पहले भाग में अधूरे रह गए थे। प्रभात प्रकाशन द्वारा प्रकाशित यह कृति हिंदी साहित्य में न्याय, प्रत्याघात और मानवीय संवेदनाओं को उजागर करने वाला महत्वपूर्ण प्रयास है।







