Madhya Pradesh
डिजिटल अरेस्ट का शिकार रिटायर्ड अधिकारी, 1.12 करोड़ रुपए की ठगी

ग्वालियर में डिजिटल अरेस्ट के जरिए ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें रिटायर्ड अधिकारी बिहारी लाल गुप्ता से 1 करोड़ 12 लाख रुपए ठगे गए। बदमाशों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर चार अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर कराने के लिए मजबूर किया। 75 वर्षीय रिटायर्ड रजिस्ट्रार अधिकारी 16 नवंबर 2025 को ठगों के पहले कॉल से फंस गए और 3 जनवरी 2026 तक लगातार लेन-देन करते रहे। दो दिन पहले किसी अन्य मामले के डिजिटल अरेस्ट की खबर और साइबर जागरूकता वीडियो देखकर उन्हें ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने बरेला थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। साइबर क्राइम पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।







