Chhattisgarh
तेलीबांधा थाने इलाके में चाकूबाजी, पुलिस जांच में जुटी

रायपुर के तेलीबांधा इलाके में रविवार रात एक चाकूबाजी की घटना में आदित्य कुर्रे नामक युवक की हत्या हो गई और एक अन्य युवक अभय सारथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना पुरानी रंजिश में हुई मानी जा रही है। वायरल सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि युवक चाकू लेकर दौड़ते हुए नजर आए, जबकि वारदात के समय पूरे इलाके की बिजली बंद थी। इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।







