जन्मदिन की पार्टी के बाद युवक हाईटेंशन लाइन पर चढ़ा, गांव में मचा हड़कंप

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम दूधमनिया में एक युवक शराब के नशे में हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। युवक अपने रिश्तेदार के यहां जन्मदिन की पार्टी में गया था और अत्यधिक शराब सेवन के बाद पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ने लगा। वह इतनी ऊंचाई तक पहुंच गया कि नीचे उतरने से इंकार कर दिया। ग्रामीणों ने तुरंत डायल 112 को सूचना दी, जिसके बाद राजेन्द्रग्राम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घंटों उसे समझाने का प्रयास किया। स्थिति गंभीर होने पर पुलिस ने विद्युत विभाग से संपर्क कर लाइन की सप्लाई बंद कराई और रेस्क्यू टीम बुलाई। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया और बाद में परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन एक बड़ी दुर्घटना टल गई।







