Madhya Pradesh
दिव्यांग दंपति से ठगी जबलपुर में बिल्डर के खिलाफ एफआईआर

जबलपुर के बरेला थाना क्षेत्र में बिल्डर द्वारा ठगी का बड़ा मामला सामने आया है, जहां जमीन बेचने के नाम पर दिव्यांग दंपति समेत कई लोगों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी की गई। आरोप है कि बिल्डर ने एक ही जमीन के कई लोगों से सौदे कर फर्जीवाड़े को अंजाम दिया और मोटी रकम वसूल ली। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने दो अलग-अलग मामले दर्ज कर दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है, वहीं अन्य पीड़ितों के सामने आने की भी आशंका जताई जा रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।







