होटल में संदिग्ध विदेशी महिलाएं, चाइनीज मांझे से महिला घायल

रायपुर में वीआईपी रोड स्थित एक होटल में उज्बेकिस्तान की दो महिलाएं संदिग्ध हालात में मिलीं, जो अपने रायपुर आने का स्पष्ट कारण नहीं बता सकीं। पुलिस जांच में सामने आया कि उन्हें इंटरनेट कॉलिंग के जरिए रायपुर के एक युवक ने पार्टी के लिए बुलाया था, वहीं दोनों के पासपोर्ट, वीजा और मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं, जिनमें से एक महिला का वीजा एक्सपायर हो चुका था। पुलिस को उनके किसी सेक्स रैकेट से जुड़े होने की आशंका है, इसी कारण विदेश मंत्रालय से जानकारी मांगी गई है और फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। दूसरी ओर, लाखेनगर इलाके में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे से कटने के कारण एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिनके होंठ और अंगूठे में गहरे घाव आए और 10 टांके लगाने पड़े। वहीं नगर निगम ने फाफाडीह क्षेत्र में गंदगी फैलाने पर एक डेयरी संचालक पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया और डेयरी को शहर से बाहर शिफ्ट करने का एक माह का अल्टीमेटम दिया। इसके अलावा डीडीनगर थाने में एक अस्पताल के कैशियर के खिलाफ नौ महीनों में 11 लाख रुपये की अमानत में खयानत करने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है।







