नक्सलियों ने पर्चा जारी कर सुकमा मुठभेड़ को बताया फर्जी

जगदलपुर। नक्सलियों के दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी के प्रवक्ता गंगा ने आज 11 जनवरी को एक पर्चा जारी कर छत्तीसगढ़ में बीजापुर और सुकमा जिले में 3 जनवरी 2026 को हुई मुठभेड़ को नक्सली संगठन ने फर्जी बताया है। एक ही दिन 2 अलग-अलग जगह हुई मुठभेड़ में जवानों कुल 14 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराने का दावा किया था। अब नक्सल संगठन का कहना है कि उनके साथियों को पकड़कर मारा गया है।
नक्सली प्रवक्ता गंगा ने पर्चे में लिखा है कि सुकमा जिले में कोंटा एरिया कमेटी इंचार्ज मंगडू, सचिव माड़वी हितेश सहित कुल 12 साथियों को मारा गया है। इसी दिन बीजापुर जिले में मड़कम हूंगा और आयते को पकड़कर उनकी हत्या की गई। वहीं बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा था कि सुकमा और बीजापुर इन दोनों जिलों में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन चलाया गया था। नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में दोनों मुठभेड़ों में कुल 14 नक्सली ढेर हुए हैं। सुकमा जिले के एसपी किरण चव्हाण ने भी मुठभेड़ में कोंटा एरिया कमेटी के नक्सलियों के मारे जाने की बात कही थी।







