ChhattisgarhCrimeRegion

एनएसएस के 330 स्वयंसेवकों ने स्वच्छता की सीख, साइबर ठगी व नशे से बचने किया जागरूक

Share


जगदलपुर। शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय एवं समस्त बस्तर जिला राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद की 164वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता, नशा मुक्ति और साइबर अपराध के प्रति जन-जागरूकता फैलाना रहा। कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि पार्षद संजय विश्वकर्मा, थाना प्रभारी गौरव सिंह एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ. संजीवन कुमार द्वारा मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक ‘लक्ष्य गीतÓ का गान किया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में सेवा भावना का अनूठा उदाहरण पेश करते हुए लगभग 330 स्वयंसेवकों ने मंदिर परिसर और ऐतिहासिक राजमहल परिसर के आस-पास सफाई अभियान चलाया। हाथों में स्लोगन बोर्ड और नारों के साथ स्वयंसेवकों ने रैली निकालकर शहरवासियों को स्वच्छता और नशे की लत से दूर रहने का संदेश दिया । इस दौरान जन-जागरूकता को और प्रभावशाली बनाने के लिए शासकीय दंतेश्वरी कन्या महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा दो महत्वपूर्ण विषयों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए। पूजा सेठिया, हेतल सलाम और उनकी टीम ने साइबर सुरक्षा पर केंद्रित नाटक के माध्यम से डिजिटल ठगी के खतरों को उजागर किया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा और मुख्य अतिथि द्वारा उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। वहीं, रामबती कश्यप और सुमित्रा बघेल की टीम ने नशा मुक्ति पर आधारित मार्मिक नाटक प्रस्तुत कर युवाओं को व्यसनों से दूर रहने की प्रेरणा दी।
प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचारों को केवल पढऩा ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि एकाग्रता, ध्यान और निरंतर कर्म को अपने आचरण व चरित्र में उतारना अनिवार्य है। पुलिस निरीक्षक गौरव सिंह ने आज के दौर की सबसे बड़ी चुनौती ‘साइबर अपराधÓ पर तकनीकी प्रकाश डाला । उन्होंने युवाओं को विशेष रूप से डॉट एपीके एप्लिकेशन के खतरों से आगाह करते हुए बताया कि कैसे ये संदिग्ध लिंक बैंक खातों को खाली कर सकते हैं। पार्षद संजय विश्वकर्मा ने युवाओं से अपील की कि वे न केवल स्वयं नशे से दूर रहें, बल्कि पूरे राष्ट्र को नशा मुक्त बनाने का प्रयास करें। डॉ. संजीवन कुमार ने स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य केवल एक परिसर को स्वच्छ करना नहीं, बल्कि पूरे देश को गंदगी मुक्त बनाना होना चाहिए।
कार्यक्रम का सफल एवं सुचारू संचालन जिला संगठक सुश्री मौसमी विश्वास एवं कार्यक्रम अधिकारी भुनेश्वरलाल साहू द्वारा किया गया। आयोजन की पूर्णता में डॉ. भुवनेश्वर लाल साहू, श्रीमती डोरी सोना, सुश्री मनीषा टाइगर, मासूराम मांडवी, परमानंद ठाकुर, प्रमोद कुमार मरावी, चंद्रकांत देशमुख, श्रीमती रीना इजाक, श्रीमती लक्ष्मी मिश्रा, डॉ. प्रिंसी दुग्गा, राहुल सिंह ठाकुर और हीरेंद्र प्रसाद तिवारी जैसे विभिन्न विद्यालयों व महाविद्यालयों के कार्यक्रम अधिकारियों का विशेष योगदान रहा। साथ ही, छत्तीसगढ़ मीडिया संगठन महासंघ के भुवनेश्वर कश्यप और पूर्व कार्यक्रम अधिकारी मोहम्मद अकबर खान के सक्रिय सहयोग ने इस कार्य योजना को सफल बनाया। अंत में सुश्री मौसमी विश्वास ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्र निर्माण का संकल्प दोहराया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button