Chhattisgarh
सूरजपुर के धान खरीदी केंद्र में भारी कमी, 6,470 बोरी धान गायब

सूरजपुर जिले में धान खरीदी केंद्रों में लगातार गड़बड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला भैयाथान तहसील के सारारावां केंद्र का है, जहां करीब 80 लाख रुपये मूल्य का धान गायब पाया गया। निरीक्षण में पाया गया कि केंद्र में 40,602 क्विंटल धान होना चाहिए था, लेकिन केवल 34,132 क्विंटल ही मौजूद था, यानी 6,470 बोरी या 2,588 क्विंटल धान गायब था। जांच में यह आशंका भी जताई गई कि अवैध तरीके से किसानों के खातों में धान की बिक्री दर्ज की गई। प्रशासन ने प्रबंधक से जवाब न मिलने पर औपचारिक शिकायत दर्ज कराई और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है। सूरजपुर जिले में पहले भी ऐसे करोड़ों रुपये के घोटाले सामने आ चुके हैं, जिससे प्रशासनिक प्रक्रिया और निगरानी की समीक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं।







