Chhattisgarh

मकर संक्रांति के बाद चंद्रखुरी में स्थापित होगी भगवान राम की नई प्रतिमा

Share

चंद्रखुरी स्थित कौशल्या माता मंदिर में प्रभु श्रीराम की नई प्रतिमा 14 जनवरी, मकर संक्रांति के बाद स्थापित की जाएगी। पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि भगवान राम की नई प्रतिमा बनकर तैयार है और मूर्तिकार को इसका पूरा भुगतान भी किया जा चुका है। प्रतिमा रायपुर से लाकर पूरे विधि-विधान के साथ मंदिर परिसर में स्थापित की जाएगी। बताया गया है कि माता कौशल्या मंदिर में पहले से लगी विशालकाय राम प्रतिमा कांग्रेस कार्यकाल में बनवाई गई थी, जिसके मुख और अनुपात को लेकर भाजपा ने आपत्ति जताई थी। प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद इस प्रतिमा को बदलकर नई प्रतिमा लगाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए ग्वालियर, मध्यप्रदेश के मूर्तिकार दीपक विश्वकर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई थी, और भुगतान पूरा होने के बाद अब मूर्ति को लाने की तैयारी की जा रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button