राष्ट्रीय जंबूरी में हरियाणा के रोवर-रेंजरों का शानदार प्रदर्शन

ग्राम दुधली में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी में हरियाणा के रोवर-रेंजर लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। जंबूरी के दूसरे दिन हरियाणा दल के प्रतिभागियों ने साहसिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए आत्मविश्वास, संतुलन और टीम वर्क का शानदार परिचय दिया। साहसिक गतिविधियों के तहत बैलेंसिंग गेम और टायर क्रॉसिंग गेम में उन्होंने विशेष उत्साह के साथ भाग लिया, जहां बैलेंसिंग गेम के माध्यम से शारीरिक संतुलन, एकाग्रता और धैर्य का अभ्यास किया गया, वहीं टायर क्रॉसिंग गेम में फुर्ती, रणनीति और आपसी तालमेल का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। 09 से 13 जनवरी तक चल रहे इस राष्ट्रीय जंबूरी में देश-विदेश से लगभग 15 हजार रोवर-रेंजर शामिल हो रहे हैं, जिसका उद्देश्य युवाओं में सेवा भावना, राष्ट्रीय एकता और जीवन कौशल का विकास करना है। हरियाणा के रोवर-रेंजरों की सक्रिय और प्रभावशाली भागीदारी से प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित हो रहा है।







