राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी 2026 में भव्य नाइट हाइक का आयोजन

जिला मुख्यालय बालोद के समीप ग्राम दुधली में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी 2026 के उद्घाटन दिवस पर रात्रिकालीन नाइट हाइक कार्यक्रम का भव्य और सफल आयोजन किया गया। इस नाइट हाइक में देश के आठ राज्यों से आए कुल 485 रोवर-रेंजर और सीनियर स्काउट-गाइड्स ने भाग लिया, जिन्होंने निर्धारित मार्ग पर रात्रि भ्रमण करते हुए साहस, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना का परिचय दिया। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने कुकुर मंदिर का भ्रमण कर स्थानीय संस्कृति, धार्मिक आस्था और प्राकृतिक वातावरण का अनुभव भी प्राप्त किया। नाइट हाइक का शुभारंभ एम.एम. जोशी, राजकुमार कौशिक और मधुसूदन द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया, जिन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। यह गतिविधि युवाओं में आत्मनिर्भरता, सहयोग, राष्ट्रीय एकता और राष्ट्र निर्माण की भावना को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुई।







