ChhattisgarhRegion

रायपुर रेलवे स्टेशन के कायाकल्प के बीच यातायात सुदृढ़ीकरण के लिए चेंबर ने डीएसपी को सौंपा ज्ञापन

Share


रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी के मार्गदर्शन में चेम्बर के उपाध्यक्ष एवं डीआरयूसीसी मेंबर (रायपुर रेल मंडल) लोकेश चंद्रकांत जैन तथा जितेन्द्र शादीजा ने आज यातायात डीएसपी सतीश कुमार ठाकुर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अमृत भारत योजना के तहत रायपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों के कारण उत्पन्न हो रही यातायात समस्याओं के निराकरण हेतु बिंदुवार ज्ञापन सौंपा।
चेम्बर उपाध्यक्ष लोकेश चंद्रकांत जैन एवं जितेन्द्र शादीजा ने बताया कि रायपुर रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण एवं पुनर्विकास कार्य तीव्र गति से चल रहा है। इस निर्माण कार्य की वजह से स्टेशन के कुछ संपर्क रास्ते अल्पकालीन रूप से बंद किए गए हैं, जिसका सीधा दबाव स्टेशन के मुख्य मार्ग पर पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ की राजधानी और प्रमुख व्यापारिक केंद्र होने के कारण यहाँ से प्रतिदिन 100 से अधिक ट्रेनों की आवाजाही होती है, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन में मुख्य रूप से निम्नलिखित मांगों पर जोर दिया गया जिसमें एक्सप्रेस रोड जाने वाले चार पहिया वाहनों के लिए (अल्पकालीन व्यवस्था के रूप में) सिटी बस मार्ग के उपयोग की अनुमति दी जाए। स्टेशन के मुख्य दोनों प्रवेश द्वारों पर यातायात पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाए ताकि जाम की स्थिति न बने। ई-रिक्शा, ऑटो एवं निजी वाहनों के व्यवस्थित संचालन के लिए सूचना मानक यंत्र और फ्लेक्स निर्देशिका (साइन बोर्ड) लगाए जाएं। यातायात के सुचारू प्रवाह के लिए गुरुद्वारा चौक पर स्थित गुरुद्वारे के सामने विशेष रूप से यातायात पुलिस की तैनाती की जाए। स्टेशन के मुख्य मार्ग पर अस्त-व्यस्त खड़ी गाडिय़ों को चिन्हांकित कर तत्काल हटाने की व्यवस्था हो।
यातायात डीएसपी सतीश कुमार ठाकुर ने चेम्बर के प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि यात्रियों की सुविधा एवं यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जल्द ही आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इस मुलाकात के दौरान यातायात विभाग के अन्य अधिकारी और चेम्बर के सदस्य भी उपस्थित रहे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button