Chhattisgarh

राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जम्बूरी की व्यवस्थाओं से प्रभावित हुए डॉ. केके खंडेलवाल

Share

भारत स्काउट एंड गाइड के मुख्य राष्ट्रीय कमिश्नर डॉ. केके खंडेलवाल ने बालोद जिले के ग्राम दुधली में आयोजित राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जम्बूरी की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ ने मात्र एक महीने में उत्कृष्ट तैयारियां कर एक मिसाल कायम की है। उन्होंने इसे भारत का पहला रोवर-रेंजर जम्बूरी बताते हुए कहा कि यह केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि युवा शक्ति का राष्ट्रीय मंच है, जिसमें देशभर से रोवर-रेंजर्स, ट्रेनर्स, स्काउट्स और स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। डॉ. खंडेलवाल ने भोजन, आवास, स्वच्छता, सुरक्षा और अनुशासन सहित सभी व्यवस्थाओं को उत्कृष्ट बताया और कहा कि उद्घाटन समारोह ऐतिहासिक रहा, जिसका शुभारंभ राज्यपाल रमन डेका ने किया। उन्होंने कहा कि जिस कार्य में सामान्यतः दो वर्ष लगते हैं, उसे छत्तीसगढ़ ने एक महीने में पूरा कर दिखाया है, जो सच्चे स्काउट में दिखने वाले समर्पण, अनुशासन और सेवा भावना का प्रतीक है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button