Chhattisgarh
मुआवजा मिलने के बाद भी नहीं हटे कब्जे, रेलवे लाइन के लिए प्रशासन की कार्रवाई

नया रायपुर–धमतरी नई रेलवे लाइन निर्माण कार्य को गति देने के लिए तहसील प्रशासन ने शुक्रवार को धमतरी जिले के ग्राम सेहराडबरी में बड़ी कार्रवाई की। तहसीलदार कुसुम प्रधान के नेतृत्व में रेलवे विभाग द्वारा मुआवजा भुगतान के बावजूद अधिग्रहित भूमि पर अवैध कब्जा बनाए हुए करीब 20 लोगों के अतिक्रमण हटाए गए। इस दौरान नंदलाल साहू, प्रभानंद साहू, पतिराम साहू और संजय साहू सहित 13 लोगों की आंशिक रूप से प्रभावित भूमि पर रेलवे पटरी के दायरे में आए हिस्से से बुलडोजर चलाकर कब्जा हटाया गया, जबकि सात लोगों की जमीन पूरी तरह परियोजना की जद में आने पर उन्होंने सामान हटाने के लिए दो दिन का समय मांगा, जिसे प्रशासन ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए अस्थायी रूप से स्वीकृति दी।







