Madhya Pradesh
रिटायर्ड शिक्षक को डिजिटल अरेस्ट कर 29.5 लाख की ठगी

ग्वालियर में रिटायर्ड शिक्षक प्रेम सिंह कुशवाह के साथ डिजिटल अरेस्ट कर ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने उन्हें 48 घंटे तक घर में डिजिटल अरेस्ट में रखा और उनके परिवार को आरोपी बनाने का डर दिखाया। आरोप है कि मुंबई में उनके नाम के खाते में डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी की गई। कुल तीन लेयर में 30 खातों के माध्यम से यह राशि ट्रांसफर की गई। इस प्रक्रिया में 29 लाख 50 हजार रुपये की ठगी हुई। राज्य साइबर सेल ने 8 लाख रुपये को खातों में फ्रीज कर दिया, जबकि लगभग 19 लाख रुपये ठगों द्वारा निकाल लिए गए। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।







